महाशिवरात्रि उत्सव पर शिवालयों में लगा भक्तों का रेलाः पोडार शिव मंदिर में लगा मेला
जगह जगह वितरित किये फलाहरी खिचडी फल मिष्ठान

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, गत बुधवार को महाशिवरात्रि के शुभावसर पर नगर के विभिन्न शिवालयों में पूजन, जलाभिषेक,करने वाले शिव भक्तों का रेला सुबह से ही लगा रहा,वहीं पोडार तिग्गडा स्थित भगवान आशुतोष मंदिर में कोसो दूर से पैदल चल कल आये भक्तों ने दर्शन किये और यहां आयोजित क्षैत्रीय मेला में खरीददारी की गई। रात्री में महाआरती की गई
जगह जगह हुआ फलाहारी खीर खिचड़ी, फल,मिष्ठान का भंडारा
महाशिवरात्रि के अवसर पर पोडार शिव मंदिर प्रांगण में क्षैत्रीय मेला, गुरुकुलम,माईलस्टोन, स्कूल,हैमराज रोहेला परिवार, वार्ड नं 13 में डा.यतीन्द्र शर्मा परिवार,मोटर स्टैंड के पास शिव मंदिर, पुलिस उपथाना द्वारा भंडारा, महाप्रसादी का आयोजन किया गया,वार्ड नं आठ में
चौकसे परिवार के इष्ट देवता श्री हनुमान शिव मंदिर,श्री राम(बडे मंदिर), नगर के हदय स्थल श्री देव राधकृष्ण मंदिर,सोनी मोह्लला,श्री सांई चौराहा, श्री शिवशक्ति तिराहा, रेलवे कालोनी शिव मंदिर आदि शिवालयों में शिव आभिषेक पूजन अर्चन महाआरती और फरार भंडारा,का आयोजन किया गया।।
पुलिस व नगर परिषद प्रशासन रहा मुस्दैद
नगर के विभिन्न शिवालयों में जहां नगर परिषद प्रशासन द्वारा नगर में विशेष साफ सफाई व्यवस्था की गई वहीं पोडार तिग्गडा शिवमंदिर के सामने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने जिलापुलिस अधिक्षक नरसिंहपुर, डी एस पी.गाडरवारा के निर्देशन में स्थानीय उपथाना प्रभारी श्रीमति वर्षा धाकड़ व उनकी टीम ने सुचारू व्यवस्था की गई जो सराहनीय रही।