मंत्री श्री पटेल ने जिला फुटबॉल महिला प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
मंत्री श्री पटेल ने जिला फुटबॉल महिला प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
मंत्री श्री पटेल ने जिला फुटबॉल महिला प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
नरसिहंपुर : राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर 2024- 25 के अनुसार संभाग स्तरीय अंतर जिला फुटबॉल महिला प्रतियोगिता में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह जी पटेल, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं कोच मैनेजर को बैग देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनायें दी।
संभाग स्तरीय अंतर जिला फुटबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में संपन्न हुआ। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री अर्पित सक्सेना द्वारा बताया कि नरसिंहपुर के इतिहास में महाविद्यालय द्वारा पहली बार महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में जबलपुर और नरसिंहपुर जिले की टीम ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच नरसिंहपुर और जबलपुर जिले के मध्य खेला गया, जिसमें जबलपुर 3- 0 से विजयी रहा। जबलपुर की तरफ से पार्वती, आयुषी और अनुष्का द्वारा एक- एक गोल किया गया।
प्रतियोगिता उपरांत विश्वविद्यालय टीम का गठन किया गया। मुख्य चयनकर्ता के रूप में श्री एलएन रजक, डॉ राजेश ठाकुर, डॉ महिपाल सिंह द्वारा खिलाड़ियों को चयनित किया गया। यह टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 28 नवंबर को छिंदवाड़ा में सम्मिलित होगी और पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेलने के लिए दिसंबर माह में कोटा राजस्थान के लिए प्रस्थान करेगी।