मंडीदीप प्रेस क्लब ने कथा वाचन गुरु नरेंद्र कुमार शास्त्री का स्वागत कर लिया आशीर्वाद

मंडीदीप: औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप के वार्ड नंबर 1 में चल रही शिव महापुराण कथा जिसमें छठवें दिन कथा वाचक नरेंद्र कुमार शास्त्री के मुखारविंद से शिव विवाह की महिमा , शिव बारात एवं शिव शक्ति के अनेक रूपों का वर्णन किया गया। गुरु जी के द्वारा देश का चौथा स्तंभ मीडिया एवं पत्रकार बंधुओ की सराहना करते हुए कहा कि चाहे देश का मामला हो ,या विदेश का मामला हो, या धर्म का मामला हो या गौ माता की रक्षा का मामला हो, हमारी सनातन संस्कृति को बचाने का मामला हो , ऐसी अनेकों खबरों को शासन प्रशासन एवं जनता तक पहुंचाने का काम मीडिया बांधों के द्वारा किया जाता है। शास्त्री जी के द्वारा गाएं हुए भजन हरे राम रहे कृष्ण की गूंज ने शिव भक्तों को नाचने थिरकने पर मजबूर किया । गुरु जी की रस भरी कोयल जैसी मीठी आवाज से मन मुग्ध हुए शिव भक्त कथा का लिया भरपूर आनंद। कथा के छठवें दिन मंडीदीप प्रेस क्लब की पूरी टीम कथा स्थल वार्ड नंबर एक पर पहुंची । जहां पर कथावाचक गुरु नरेंद्र कुमार शास्त्री का माला और पुष्प गुच्छ देखकर जोरदार स्वागत कर सभी ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उपस्थित दीपेंद्र पाल चंद्रभान उपाध्याय , राजेंद्र सोलंकी संजय राजपूत पवन श्रीवास्तव प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश सिंह सच्चिदानंद राजपूत रामभरोस विश्वकर्मा राहुल बैरागी अंकित कुशवाहा पंकज तिवारी देवेंद्र विश्वकर्मा रोहित ठाकुर शैलेंद्र मीणा सहित नगर के अनेक गण मान्य नागरिक एवं माताएं बहने युवा शक्ति कथा स्थल पर मौजूद रहे।