इंदौर में शूटिंग कोच मोहसिन खान पर एक और शिकंजा: दो नई FIR, रेप और छेड़छाड़ के आरोप, एकेडमी पर चलेगा बुलडोजर

इंदौर | 23 मई 2025
इंदौर से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लव जिहाद और यौन शोषण के आरोपों में पहले से जेल में बंद शूटिंग कोच मोहसिन खान के खिलाफ दो नई FIR दर्ज की गई हैं। यही नहीं, प्रशासन ने अब उसकी ‘ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी’ की बिल्डिंग को गिराने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
महिला वकील और आदिवासी युवती बनीं नई शिकायतकर्ता
- अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की एक महिला वकील ने मोहसिन खान के खिलाफ रेप, धमकी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है।
- दूसरी शिकायत एक आदिवासी युवती की है, जो शूटिंग एकेडमी में कार्यरत थी। उसने छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी का आरोप लगाया है।
दोनों पीड़िताएं गुरुवार को थाने पहुंचीं और अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी छात्रा ने लगाए थे संगीन आरोप
इससे पहले मंगलवार, 20 मई को एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि मोहसिन खान ने उसे कोचिंग के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश की और धमकी दी कि उसकी बात न मानने पर वह उसका करियर बर्बाद कर देगा।
छात्रा ने बताया,
“अगर प्रैक्टिस करनी है, तो जैसा कहूं वैसा करना पड़ेगा… नहीं तो बाहर का रास्ता देखो।”
उसके अनुसार, यह शोषण 2021 से नवंबर 2023 तक चलता रहा, लेकिन वह समाज और पारिवारिक डर की वजह से चुप रही। जब उसे पता चला कि मोहसिन अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसा ही कर रहा है, तब उसने अपने रिश्तेदारों और हिंदूवादी संगठनों की मदद से थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मोबाइल से मिला पॉर्न कंटेंट, पुलिस भी हैरान
गिरफ्तारी के बाद मोहसिन के मोबाइल से 150 से ज्यादा अश्लील वीडियो बरामद हुए, जिनमें वह कथित रूप से अन्य छात्राओं के साथ अनुचित हरकत करते नजर आ रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,
“वीडियो की संख्या और कंटेंट को देखते हुए लगता है कि यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। अन्य पीड़िताएं सामने आईं तो धारा और बढ़ सकती हैं।”
अब बुलडोजर की तैयारी
प्रशासन ने मोहसिन खान की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी, जो अवैध निर्माण बताई जा रही है, पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम जल्द ही कार्रवाई कर सकती है।
मोहसिन का परिवार भी शूटिंग कोचिंग से जुड़ा
जानकारी के अनुसार, मोहसिन का भाई भी राउ क्षेत्र के एक नामी स्कूल में शूटिंग कोच है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या वह भी इन गतिविधियों में शामिल था या जानकार था।