मां नर्मदा की चुनरी यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
मां नर्मदा की चुनरी यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
गाडरवारा। माँ नमामि नर्मदा भक्त समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में आस्था के साथ मुख्य मार्गो से दो सौ मीटर की मां नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा नर्मदा मंदिर छिड़ाव घाट से निकाली गई जो चौकी, चावड़ी, महावीर भवन, शिवालय चौक, सब्जी मंडी, जवाहरगंज , झंडा चौक से होती हुई नर्मदा मढ़िया जैन मंदिर के सामने चौकी मोहल्ला पहुँची, यात्रा के समापन पर महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण किया गया ।
चुनरी यात्रा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब देखने लायक था । सनातन धर्म में गंगा जी की तरह नर्मदा जी को बहुत पूज्यनीय माना गया है । मां नर्मदा के भक्त पूर्ण आस्था के साथ चुनरी को पकड़े हुए मां नर्मदा का आशीर्वाद लेते हुए चल रहे थे । बैंड बाजे ,डी जे पर भक्तगण भक्तिमय लीन होकर नृत्य करते हुए दिखाई दिए । नर्मदा मैया के जयकारों से शहर गूंज उठा था मातृशक्ति की भी अपार भीड़ देखने को मिली ।
चुनरी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । सुंदर सजावट के साथ वाहन में सवार माँ नर्मदा की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रही । श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा जी की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की । नर्मदा मैया की प्रतिमा के आगे आगे धार्मिक भजन गाते हुए भजन मंडली चल रही थी । चुनरी यात्रा के दर्शनार्थ के लिए भी भारी भीड़ देखी गई ।
मां नमामि नर्मदा भक्त समिति द्वारा अब 4 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा नदी ककरा घाट में सुबह 9 बजे कन्या पूजन के पश्चात विशाल भंडारा रेट घाट किया जाएगा एवं शाम 5 बजे हवन पूजन के साथ मां नर्मदा जी को चुनरी अर्पण की जाएगी इसके पश्चात महा आरती व दीपदान किया जाएगा । चुनरी यात्रा में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, धर्मप्रेमी जनों की भारी संख्या में उपस्थिति रही ।
माँ नमामि नर्मदा भक्त समिति ने धर्म प्रेमी जनता से अपील की है कि मां नर्मदा नदी को स्वच्छ रखना हमारा पहला कर्तव्य है प्रदूषण से बचाना है क्योंकि मां नर्मदा नदी हमारी जीवन दायिनी है ।