क्यों? नही हटी टोलटैक्स कम्पनी की सामग्री
क्या! पुनः शुरु होगा गाडरवारा टोल बूथ
क्यों? नही हटी टोलटैक्स कम्पनी की सामग्री
क्या! पुनः शुरु होगा गाडरवारा टोल बूथ
गाडरवारा स्टेट हाईवे नंबर 22 पर कुछ दिन पूर्व चालू हुआ टोल टैक्स स्थानीय विरोध और जन विरोध से फिलहाल में बंद तो हो गया।
लेकिन टोल टैक्स के शुरू होते वक्त जो व्यवस्थाएं वहां पर रखी गई थी वह है ज्यो की त्यों रखी हुई है।
टोल टैक्स के दोनों तरफ 5 इंच ऊंचे ब्रेकर बनाए गए हैं।
और बीच स्टेट हाईवे सड़क पर 5 बाई 5 का एक डब्बा नुमा रखा हुआ है दोनों तरफ बैरिकेट लगे हुए हैं रास्ते को मुख्य सड़क की जगह साइड में डाइवर्ट किया गया है।
इस कारण से उक्त जगह पर आए दिन वाहनों को निकालने में एवं क्रॉसिंग लेने में बहुत दिक्कत हो रही है।
एक टू व्हीलर बाइक पर बैठी महिला गिर गई जिस कारण से उन्हें चोट हुई अगर ब्रेकर नहीं होता तो उक्त महिला नहीं गिरती।
स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि अगर टोल टैक्स शासन और प्रशासन के स्तर पर बंद कर दिया गया है तो अब सड़क पर उक्त सामग्री क्यों पड़ी हुई है।
क्योंकि ऐसे में कभी भी जनहानि और बड़ा हादसा हो सकता है।
कुछ दिन पूर्व एक भारी ट्रक का एक्सेल भी वहीं पर ब्रेकर क्रॉसिंग के दौरान टूट गया था।
ऐसे में संकीर्ण जगह होने के कारण और स्टेट हाईवे 22 बने अस्थाई टोल की सामग्री से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसलिए स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि अगर टोल टैक्स पूर्ण रूप से बंद हो गया है तो उक्त सामग्री को भी यहां से हटाया जाना चाहिये और अगर पुनः चालु होना है तो फिर कोई बात नही।
साथ उक्त स्थल पर सूचना लगे कि उक्त टोल बंद हो गया है।जिससे किसी बाहरी वाहन से टोल बसूलने की कोशिश भी न हो सके।