कॉलेज में हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

गाडरवारा। स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के परिपालन में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का प्रसारण महाविद्यालय में किया गया । इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ शिक्षाविदों को आमंत्रित कर उनका हुआ यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. पी. एस. कौरव के निर्देशन में एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ जवाहर लाल शुक्ला के मार्गदर्शन मे किया गया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद सेवानिवृत प्रोफेसर आर.के.कौरव,प्रो. सुनीता गुप्ता,प्रो. वी. के. झरिया तथा शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक एवं कन्या नवीन वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती दीपशिखा शुक्ला का स्वागत सम्मान प्राचार्य महोदय के द्वारा शाल श्रीफल के माध्यम से किया गया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह किरार के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर एन.पी. वर्मा, डॉ मधु सिंह डॉ. शिवराज सिंह गंगोलिया, डॉ.प्रदीप सिंह,डॉ.अरूणिमा नामदेव, डॉ. शारदा भिंड़े, डॉ कमलेश डेहरिया, राघवेंद्र नाथ शर्मा, संजीव राजोरिया.डॉ.सुनील शर्मा डॉ.सतीश अग्निहोत्री, डॉ. दीपक तिगुरिया, रूपेंद्र, निलेश शर्मा, पिंटूदास, राजकुमार, नितेश शर्मा, अशोक कौरव, रामसनेही कौरव, शुभम साहू, संगीता नेमा. श्वेता शुक्ला,मोनिका पटेल महाविद्यालय छात्र पूजा कौरव, विशाखा साहू,पूजा वर्मा,रिंकी गोड़,अनीता चौधरी,संध्या धानक,ऋषभ कौरव, राजसिंह ठाकुर, खुशबू साहू,ज्योति चौधरी, अंजलि की उपस्थिति रही ।