केन्द्रीय मार्ग दर्शक मंडल विश्व हिन्दू परिषद की संगठनात्मक कार्य शाला बैठक 20,21 अक्टूबर को वाराणसी में आयोजित
गाडरवारा । केन्द्रीय मार्ग दर्शक मंडल विश्व हिन्दू परिषद की वाराणसी में 20 व इक्कीस अक्टूबर को आयोजित संगठनात्मक कार्य शाला बैठक में महाकोशल प्रान्त की ओर से प्रान्तीय धर्माचार्य प्रमुख महंत बालकदासजी खिरका मंदिर पुरानी गल्ला गाडरवारा शामिल होंगे। यह बैठक दो दिन तक चलेगी