केबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप का सालीचौका आगमनः चौकसे निवास पर नव युगल को दिया आशीर्वाद
केबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप का सालीचौका आगमनः चौकसे निवास पर नव युगल को दिया आशीर्वाद
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस परिवहन व शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (क्षेत्रीय विधायक)का नगर आगमन हुआ इस दौरान उन्होंने चौकसे निवास पहुंच कर प्रतिष्ठित कपडा व्यवसायी बबलू चौकसे के सुपुत्र चि.शुभांक सौ.कां.रक्षा के विवाह उपरांत नव युगल को शुभाशीर्वाद प्रदान किया वहीं चौकसे परिवार ने केवनिट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का भव्य स्वागत किया।।
इसे भी पढ़े-मधुर चौरसिया हत्याकांड: आरोपी के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कुचबंदिया मोहल्ले में बनेगी पुलिस चौकी
उल्लेखनीय हैं कि विगत 8दिसंबर को बबलू चौकसे के जेष्ठ पुत्र व पत्रकार अवधेश चौकसे के भतीजा चिं.शुभांक का विवाह समारोह संपन्न हुआ था इस दौरान श्री सिंह व्यस्तता के कारण शामिल नहीं हो सके थे लेकिन गत शनिवार शाम सालीचौका नगरागमन पर उन्होंने चौकसे निवास पहुंच कर नवयुगल को आशीर्वाद दिया।इस दौरान बरिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण बडकुर,पार्षद जितेन्द्र राय,प्रमोद मरैया पराग तिवारी रामदयाल पटेल सहित अन्य नेता व परिजन मौजूद थे।