पाली की प्राथमिक शाला मे शैक्षिक संवाद आयोजित, शाला के बेहतर परिवेश एवं शेक्षणिक वातावरण को देखकर अभिभूत हुए शिक्षक
पाली की प्राथमिक शाला मे शैक्षिक संवाद आयोजित, शाला के बेहतर परिवेश एवं शेक्षणिक वातावरण को देखकर अभिभूत हुए शिक्षक

गाडरवारा – गत दिवस क्षेत्र के साईखेड़ा ब्लॉक स्थित ग्राम पाली (खैरी ) मे जनशिक्षा केंद्र बनवारी अंतर्गत शासकीय शालाओं मे कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद आयोजित किया गया। इस अवसर पर शैक्षिक संवाद के विषय पीयर लर्निंग के वारे में शिक्षकों से संवाद किया गया। शेक्षिक संवाद में बीएसी पवन राजोरिया ने कहा कि इस प्रकार के संवादों के आयोजन से शिक्षकों के सीखने की क्षमता विकसित होती है।
इसे भी पढ़े-भोपाल मर्डर केस: जब रिश्तों ने लिया खौफनाक मोड़
जनशिक्षक पंकज पाठक ने कहा कि सभी शिक्षक संवाद के दौरान अपने अनुभव जरूर शेयर करें। शैक्षिक संवाद मे शिक्षक सुरेंन्द्र पटैल ने कहा कि एफएलएन मे हम सभी एक दूसरे से अनुभव बांटकर कार्य करें। इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्धिकी एवं ब्रजेश श्रीवास ने सभी को नए वर्ष का कैलेंडर एवं पैन भेंट किए एवं सभी से अपने स्कूलों को बेहतर बनाने की अपेक्षा जताई।
इसे भी पढ़े-बहन बोलकर तूने मेरे साथ…’, नौकरी के बदले इंजीनियर ने लड़की से कर दी ऐसी डिमांड, हुई चप्पल से पिटाई
विदित हो कि शासकीय प्राथमिक शाला पाली एक आदर्श शाला के रूप मे विकसित हो रही है। संवाद के दौरान शिक्षकों ने पूरे परिसर को देखा एवं वहाँ का शैक्षिक वातावरण देखकर शिक्षक अभिभूत हुए। शैक्षिक संवाद मे शील मेहरा, अनिरुद्ध अवस्थी सहित जनशिक्षा केंद्र के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे