कबड्डी प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन
द्वितीय दिवस के मैंचो का आनंद लेने रूद्र मैदान पहुँचे नगरवासी
कबड्डी प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन
द्वितीय दिवस के मैंचो का आनंद लेने रूद्र मैदान पहुँचे नगरवासी
गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नगर के पुराना कॉलेज स्थित रूद्र मैदान मे खेली जा रही 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता मे दूसरे दिन अनेक मैच खेले गए। मेचों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या मे नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों नें रूद्र मैदान पहुँचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों मे खिलाड़ियों नें बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को मैच जिताया। बीते रविवार को युग कवि कुमार विश्वास के कार्यक्रम के चलते दोपहर तक ही मेचों का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के कंट्रोल रूम से सहायक नोडल अधिकारी अमित पटैल से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे दिन खेले गए मेचों के बालक वर्ग मे छत्तीसगढ़ नें पंजाब को 61, पश्चिम बंगाल नें झारखण्ड को 7, जम्मू कश्मीर नें त्रिपुरा को 17,केरल नें सीबीएसई को 23, हरियाणा नें नवोदय विद्यालय को 1, मप्र नें उत्तराखण्ड को 19, कर्नाटक नें मणिपुर को 40, तेलंगाना नें दादर नगर हवेली को
28अंको के अंतर से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्गों के मेचों मे तेलंगाना नें मणिपुर को 7, बिहार नें आंध्रप्रदेश को 35, केरला नें त्रिपुरा को 33, झारखंड नें सीबीएसई को 5, तमिलनाडु नें आसाम को 13, पंजाब नें छग को 28, गुजरात नें दिल्ली को 7, राजस्थान नें जम्मू कश्मीर को 43 अंको के अंतर से हराया। उल्लेखनीय है कि पहले दिन देर रात तक अनेक मैच खेले गए जिन्हे देखने नागरिकों व खेलप्रेमियों का हुजूम रूद्र मैदान पर लगा रहा।
प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सा विभाग की टीम भी काफ़ी सक्रियता से कार्य कर रही है। प्रतियोगिता मे भारतीय पुरुष कबड्डी टीम के पूर्व कोच एवं द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित बलवान सिंह भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे है। मेचों के आयोजन मे मप्र कबड्डी फेडरेशन के सचिव जे सी शर्मा, स्कूल गेम्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इण्डिया के फील्ड मैनेजर अजय चंदेल सहित नियुक्त आफिसियल्स का सहयोग निरंतर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन राव अनुज प्रताप सिंह, नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, वीरेंद्र फौजदार, सुरेश श्रीवास्तव, घनश्याम राजपूत, योगेश कौरव, राव संदीप सिंह,शैलेन्द्र जैन,प्रियांक जैन, अशोक भार्गव,सुरेन्द्र गुर्जर, आनंद दुबे, पूजा तिवारी के अलावा एसडीएम कलावती ब्यारे, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा सहित अन्य आयोजन से जुड़े लोगो नें व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
इस राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षाओं के लिए परिषद, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केंद्रीय विद्यालय संगठन, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, नवोदय विद्यालय समिति, उड़ीसा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, विद्या भारती, पश्चिम बंगाल, असम, सीबीएसई कल्याण खेल संगठन, सीबीएसई, दादर एवं नगर हवेली और दमन दीप , दिल्ली और गोवा की टीमे सहभागिता कर रही है। टीमों के 8 पूल बनाये गए है। आयोजन समिति के प्रचार प्रसार समिति के सहप्रभारी मधुसूदन पटैल नें बताया कि 18 नवंबर को आयोजन के तीसरे दिन सुबह से लेकर रात तक अनेक मैच खेले जायेंगे। समिति नें खेल प्रेमियों से उपस्थित होकर मैचो का आनंद लेने की अपील की है।