कटनीटॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेशराज्य

Katni News -भाजपा विधायक संजय पाठक को जान का खतरा, बताया रखी जा रही नजर, मिल रही धमकियां आधार कार्ड से छेड़छाड़

आधार कार्ड में बदला पता

भाजपा विधायक संजय पाठक को जान का खतरा, बताया रखी जा रही नजर, मिल रही धमकियां आधार कार्ड से छेड़छाड़

भाजपा विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने मीडिया से कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पुलिस को सूचित किया है। एक दिन पहले उनके आधार कार्ड में पता बदलने का मामला सामने आया, जिसमें उनका पता कटनी से पंजाब के मोहाली कर दिया गया था। विधायक ने सुधार कार्य कराया और मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कटनी। प्रदेश के रसूखदार भाजपा नेता और विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में धमकी मिली हैं और आसपास असमाजिक तत्वों रात को घूमते मिले हैं। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी है।

आधार कार्ड में बदला पता

विधायक संजय पाठक का एक दिन पहले ही आधार कार्ड में पता बदलने का मामला सामने आया था। जब उन्होंने बैंक के कार्य को लेकर आधार कार्ड निकलवाया तो उसमें कटनी पाठक वार्ड की जगह उनका पता पंजाब का कर दिया है। भाजपा विधायक ने बताया कि वे पाठक वार्ड, कटनी के निवासी हैं, यहीं का पता उनके आधार कार्ड पर भी लिखा हुआ था, लेकिन किसी ने आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उनका पता बदल दिया है।
उन्होंने बताया कि उनके आधार कार्ड में उनका पता बदलकर फ्लैट नंबर 301, सिटी हिल्स पीर मोहल्ला, ढकोली जीरकपुर, सासनगर मोहाली पंजाब कर दिया गया है। शिकायत के बाद इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं बुधवार को आधार कार्ड में उनके पता सुधार कार्य किया गया।

पंजाब के पते पर आधार कार्ड

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कर्मचारी विधायक संजय पाठक के कार्यालय पहुंचा। जहां पर उसके द्वारा कंप्यूटर के माध्यम से आधार कार्ड की वेबसाइट में जाकर सुधार कार्य किया। वहीं मामले में दिल्ली से चालान भरकर पता बदले जाना अभी सामने आया है। पुलिस दर्ज किए गए पंजाब के पते की भी जांच कर रही है।

एसपी-कलेक्टर से लिखित शिकायत

इधर इस मामले की शिकायत विधायक संजय पाठक ने कलेक्टर दिलीप कुमार और एसपी अभिजीत रंजन से की है. लिखित शिकायत के बाद एसपी ने साइबर सेल को जांच सौंपी है. विधायक के अनुसार अब तक की जांच में पता चला कि आधार का पता 50 रुपए का चालान बनाकर दिल्ली से बदला गया है.

आसपास घूम रहे संदिग्ध

विधायक ने कहा कि कटनी, जबलपुर और भोपाल में बीते कुछ दिनों से मेरे पास संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं. इसलिए यह सिर्फ आधार का मामला नहीं है, बल्कि गंभीर मामला है. मुझे धमकियां पहले भी मिलती रही, मुझे लगता है कि मुझे जान को खतरा है. इधर इस शिकायत के बाद विधायक संजय पाठक का आधार पर पता फिर से करेक्ट किया गया है. आधार अपडेट करने वाला कर्मचारी बुधवार को संजय पाठक के कार्यालय पहुंचा, यहां विधायक की मौजूदगी में आधार पर कार्ड पर पता करेक्ट किया गया.

अधिकारी बोले, जांच की जा रही

इस शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक एएसपी संतोष डेहरिहया के अनुसार आधार कार्ड में बदलाव करने वाले का पता लगाया जा रहा है. अब तक की जांच में जो सामने आया है उसके अनुसार आधार में छेड़छाड़ दिल्ली से हुई है, फिलहाल जांच की जा रही है. कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के अनुसार विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में पता बदलने की शिकायत की गई है. ई-गर्वनेंस प्रबंधक को जांच के लिए कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!