जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में अंजड़ में उबाल, पाकिस्तान का पुतला फूंका, झंडा जलाया गया

रिपोर्टर: रवि शिमले, अंजड़ से विशेष रिपोर्ट
अंजड़ (मध्यप्रदेश), अप्रैल 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी है। इसी कड़ी में अंजड़ नगर में भी सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
धानमंडी चौक पर हुआ विरोध प्रदर्शन
स्थानीय धानमंडी चौक पर भारी संख्या में एकत्रित होकर लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी, पाकिस्तान का झंडा जलाने और पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।
“पाकिस्तान मुर्दाबाद“, “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “कायरों को जहन्नुम भेजो” जैसे गगनभेदी नारों से क्षेत्र गूंज उठा।
जनता की मांग: हो एयर स्ट्राइक
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि जैसे पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक की गई थी, वैसे ही इस बार भी आतंकियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना था कि अब समय आ गया है कि आतंक फैलाने वालों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाए।
सैकड़ों लोगों की भागीदारी
इस विरोध प्रदर्शन में सकल हिंदू समाज के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी सैकड़ों की संख्या में नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण लेकिन जोशीले और संगठित स्वरूप में आयोजित किया गया।
संदेश स्पष्ट: आतंक के खिलाफ एकजुट भारत
इस प्रदर्शन से यह साफ संदेश गया कि भारत की जनता अब आतंक के खिलाफ एकजुट है और कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है।