गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका

जल गंगा संवर्धन अभियान, अमृत सरोवर तालाब ग्राम बेरखेड़ी ग्राम पंचायत पलेरा में जल संगोष्ठी एवं श्रमदान

संवाददाता अवधेश चौकसे

बेरखेड़ी पलेरा गाडरवारा: गत दिवस जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् समीपस्थ ग्राम पंचायत पलेरा में जल संगोष्ठी एवं श्रमदान किया गया वही सेवानिवृत्त शिक्षिका, शिक्षक जनों का किया शाल श्रीफल से सम्मान किया,साथ ही 500 फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण करने के लिए विभिन्न स्थानों तालाब के पास जगह चिन्हित की गई।

जल गंगा संवर्धन के तहत सेक्टर क्रमांक 2 बसुरिया कि ग्राम पंचायत पलेरा बेलखेड़ी अमृत सरोवर में जल गोष्ठी श्रमदान सेवा कार्य म.प्र. जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में जल ज्योति स्व सहायता समूह बेलखेड़ी व ग्राम पंचायत के समन्वय से ग्राम पंचायत सरपंच सतीश तिवारी की अध्यक्षता मे जल संगोष्ठी आयोजित किए संगोष्ठी में सेवा सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमति चित्रा पांड़े ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जल संवर्धन जब तक जन जन का अभियान नहीं बनेगा तब तक जल के प्रति जागरूकता नहीं आ सकती इस कार्य के लिए आप जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं से बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। वही जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति राधा बाई / कमलेश आहिवार ने म.प्र. शासन के जल गंगा संवर्धन को महत्वपूर्ण पहल बताया अगले वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक स्थापक ने जल संवर्धन और संरक्षण को बताया कि हमें संवर्धन और संरक्षण कैसे करना चाहिए , वही सरपंच सतीश तिवारी ने बताया कि अभी भी हम लोगों को जल प्रकृति के लिए जागरूक होना होगा , वही ज.प . अध्यक्ष बाबई चिचली राधाबाई कमलेश आहिवार ने अपनी पानी बचाओं रे नर नारी पर सुन्दर रचना प्रस्तुत कि ग्राम पंचायत सचिव अशोक श्रीवास्तव द्वारा शासन कि योजनाओं को विस्तार से बताया , जल संवर्धन शपथ N C l हाई स्कूल संचालक राजेन्द्र परिहार ने जल संवर्धन पर शपथ दिलाई , कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों ग्राम सरपंच सतीश तिवारी द्वारा शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया इसके उपरांत तालाब में श्रमदान करते हुए साफ सफाई एवं खंती निमार्ण , मेड़ बंधान कार्य किया कार्यक्रम का मंच संचालन हरदौल संस्था सचिव रामेश्वर वर्मा एवं आभार व्यक्त जल ज्योति स्व सहायता समूह अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी लोधी
सचिन राधाबाई विश्वकर्मा मध्य प्रदेश आजीविका मिशन विकास बाबईचीचली द्वारा किया गया ,

इस मौके पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पलेरा अध्यक्ष लीलाधर लोधी, सचिव दीपक वर्मा , जनशक्ति सेवा समिति उकास घाट अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत , नवांकुर संस्था हरदौल जन सेवा समिति सचिव रामेश्वर वर्मा, प्रभात पटेल , G V P S लवासर कमलेश मेहरा , चंद्रकांत गढ़वाल, पतिराम सिलोकिया, नारायण प्रसाद लोधी , भैरव प्रसाद विश्वकर्मा, कैलाश धानक, बडा दादा, तरुण आर्दश , सुमित , कृष्णा , ग्यारसी नौरिया ग्राम कोटवार फूलचंद मेहरा , महिला शक्ति श्रीमति राजकुमारी लोधी , राधाबाई विश्वकर्मा , वर्षा लोधी , रामकली बाई, लक्ष्मी बाई लोधी, निक्की वर्मा , वीर खेरी ,फूलचंद मेहरा ग्राम कोटवार श्रमदान में नवांकुर संस्थाएं बसुरिया , उकासघाट, प्रस्फुटन समिति पलेरा , लवासर , बसुरिया, जल संरक्षण प्रेमी एवं स्थानीय रहवासियों के साथ श्रमदान आयोजित कर जल गंगा अभियान को गति प्रदान की।

अमृत सरोवर तालाब की जल ज्योति स्वच्छता समूह द्वारा लगभग दो वर्षो से देखरेख मछली पालन सिंघाड़े की खेती लगातार की जा रही है और जल ज्योति स्व सहायता समूह की 10 महिला सदस्यों द्वारा बताया गया कि अमृत सरोवर तालाब उन्हें एक वरदान के रूप में है इसी से उनके परिवार की आजीविका चलती है लगभग 2 वर्ष से समूह कि महिला सदस्यों द्वारा अमृत सरोवर तालाब की रेख देख साफ-सफाई पंचायत के मार्गदर्शन में लगातार की जाती है जिसमें ग्राम पंचायत पलेरा के सरपंच सतीश तिवारी सचिव अशोक श्रीवास्तव का पूरा सहयोग प्राप्त होता है शासन के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन किया जाता है पहले भी
पूर्व कलेक्टर रिजू बाफना जी द्वारा भी इस तालाब का निरीक्षण किया गया और जल ज्योति स्व सहायता समूह को सिंघाड़े की खेती और मछली पालन करने की सलाह और मार्गदर्शन दिया गया था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!