भोपालमध्य प्रदेशराज्य

हवाई चप्पल में भागते हुए भाजपा मुख्यालय पहुंचे मंत्री विजय शाह, बोले—कर्नल सोफिया पर दिए बयान के लिए दस बार माफी मांगने को तैयार

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में हैं। भाजपा ने नाराजगी जताई, संगठन कार्यालय में तलब कर फटकार लगाई। मंत्री ने दस बार माफी मांगने की बात कही।

भोपाल। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को भाजपा नेतृत्व की कड़ी नाराजगी का सामना करना पड़ा। बयान वायरल होते ही पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रदेश कार्यालय तलब किया, जहां वे हड़बड़ाहट में हवाई चप्पल पहनकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शाह को फोन कर कार्यालय बुलाया। वहां पहुंचने पर उन्हें पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फटकार लगाई गई। मंत्री शाह ने सफाई देते हुए कहा, “मेरा उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था। यदि मेरे शब्दों से किसी की भावना आहत हुई है तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं।”

गौरतलब है कि सोमवार को इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा गांव में हलमा कार्यक्रम के दौरान मंत्री शाह ने मंच से कहा था,
“जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।”
उन्होंने आगे कहा, “अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।”

इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आलोचना शुरू हो गई और कांग्रेस ने इसे “आपत्तिजनक एवं भड़काऊ बयान” बताते हुए मंत्री से इस्तीफे की मांग की। जवाब में विजय शाह ने कहा कि उनका परिवार सैन्य पृष्ठभूमि से है और वे सेना एवं कर्नल सोफिया का पूरा सम्मान करते हैं।

मामले ने जिस तरह तूल पकड़ा है, उससे स्पष्ट है कि राजनीतिक बयानबाज़ी में संयम न बरतना नेताओं को भारी पड़ सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!