सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस हिंदी दिवस के अवसर पर वागेश्वरी साहित्य परिषद सालीचौका की मासिक गोष्ठी का आयोजन पी एम श्री विधालय खैरुआ मे हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर वर्मा जी ने की सर्वप्रथम उपस्थित कवियो ने माँ शारदे का पूजन वंदन किया वागेश्वरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा ने सरस्वती वंदना कर गोष्टी का आगाज किया हास्य रस के रचनाकार आशीष राय ने अपनी प्रस्तुति से सभी को आनंदित किया साथ ही कवि राय द्वारा वर्तमान परिवेश में हिंदी के महत्व को गोष्ठी में प्रस्तुत किया हिंदी के बहुत अच्छे रचनाकार राजेश पाली ने अपने मुक्तक एवम गजलें पेश की दीपक गुप्ता दीप ने मर्म स्पर्शी लघु कथा सुनाई एवं वर्तमान परिवेश में शिक्षा में हिंदी के महत्व एवं शिक्षक की भूमिका पर व्याखान दिया साथ ही अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया धनराज विश्वकर्मा ने हिंदी की बहुत ही सुंदर रचना माँ भारती के भाल का श्रृंगार है हिन्दी अपने सुरीली आवाज मे प्रस्तुत की काव्य गोष्ठी कार्यक्रम में मेहरबान मुख्तियार, देवेंद्र पटेल ,कृष्णकांत रजक, फरहान, दिलशाद, तेजपाल यादव, अरमान, दिलशाद,मिलन कुमार ,प्रिंस रजक,दिनेश कुमार ,शिवांश पटेल ,रामनारायण सहित अनेक काव्य प्रेमी उपस्थित थे गोष्टी मे मंच संचालन संतोष अग्रवाल ने किया योगेंद्र सिंह ने सभी का आभार् व्यक्त किया