कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार के बड़े फैसले: एक्सीडेंट में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25 हजार रुपए का इनाम, किसानों को 20 हजार करोड़ का भुगतान

भोपाल | मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने मंगलवार को इंदौर स्थित ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में “राहवीर योजना” को मंजूरी दी गई, जिसके अंतर्गत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को सरकार 25,000 रुपए का इनाम देगी। साथ ही, MSP से अधिक दर पर गेहूं खरीद कर राज्य सरकार ने किसानों को 20,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
राहवीर योजना: जान बचाने वालों को सरकार से इनाम
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सड़कों पर एक्सीडेंट देखने के बाद भी मदद न करने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई। इसे बदलने के लिए “राहवीर योजना” लागू की जा रही है। अब कोई भी नागरिक यदि घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाता है तो उसे 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही, पुलिस उसे कोई पूछताछ के लिए परेशान नहीं करेगी।
किसानों को बड़ी राहत, 20 हजार करोड़ का भुगतान
प्रदेश सरकार ने इस वर्ष गेहूं की MSP 2400-2500 रुपए प्रति क्विंटल तय की थी, लेकिन 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर रिकॉर्ड खरीद की। पिछले वर्ष की तुलना में 30 लाख मीट्रिक टन ज्यादा अनाज खरीदा गया है। सरकार ने बताया कि इस कदम से किसानों को सीधे 20,000 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है।
महत्वपूर्ण घोषणाएं व योजनाएं:
- 26 से 28 मई को नरसिंहपुर में किसान समागम का आयोजन, जिसमें ऑर्गेनिक खेती और कृषि उद्योगों पर होगा मंथन।
- इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण गठित करने का फैसला।
- मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम को पुनः शुरू करने के लिए 277 करोड़ का प्रावधान।
- बुनकरों के लिए स्किल डेवलपमेंट योजना शुरू, जिसके लिए 100 करोड़ का बजट।
- ओंकारेश्वर में सनातन संस्कृति केंद्र के लिए 2100 करोड़ का आवंटन।
- वर्किंग वूमन हॉस्टल को CSR और PPP मॉडल पर औद्योगिक क्षेत्रों में बनाए जाएंगे।
- इंदौर के एमवाय अस्पताल के लिए 773 करोड़ की लागत से विस्तार, जिससे हार्ट और लिवर की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी।
पीएम मोदी का 31 मई को भोपाल दौरा
बैठक में यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। वे दो लाख महिला कामगारों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इंदौर मेट्रो, दतिया व सतना एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।