गर्मियों में परिंदों को राहत: शा. बालक उ.मा.वि. सालीचौका में लगाए गए जलपात्र

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका, नरसिंहपुर: गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सालीचौका में पक्षियों के लिए जल पात्र लगाए गए। यह पहल परीक्षा केंद्र अध्यक्ष संजीव नाहर और सहायक केंद्र अध्यक्ष गगन कोरी द्वारा की गई, जिससे मूक पक्षियों को तपती गर्मी में राहत मिल सके।
इस अवसर पर संजीव नाहर ने अपील की कि गर्मियों में पक्षियों के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा, “गर्मियों में पानी के अभाव में कई पक्षी दम तोड़ देते हैं। यदि हर व्यक्ति अपने घर और आसपास जल पात्र लगाए, तो इन मासूम परिंदों की प्यास बुझाई जा सकती है।”
विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक परेश नागवंशी, केवट सर, राघवेंद्र गुप्ता, खुमान विश्वकर्मा, कोरी बाबू जी सहित अन्य शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने इस पहल को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि वे अपने घरों, छतों और बगीचों में पक्षियों के लिए जल पात्र लगाएं, ताकि इन बेजुबान प्राणियों को गर्मी में राहत मिल सके।