क्राइममध्य प्रदेशराज्य

गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन ने छात्राओं के बनाए गंदे वीडियो, कपड़े बदलने के दौरान, वार्डन की घिनौनी हरकत आई सामने, जानें पूरा मामला..

गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन ने छात्राओं के बनाए गंदे वीडियो, कपड़े बदलने के दौरान, वार्डन की घिनौनी हरकत आई सामने, जानें पूरा मामला..

रिपोर्टर रवि शिमले बड़वानी

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी से बच्चियों की आबरू के साथ खिलवाड़ करने का बड़ा मामला सामने आया है। पलसूद थाने के अंतर्गत आने वाले एक शासकीय गर्ल्स हॉस्टल की एक महिला वार्डन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हॉस्टल में रहने वाली आदिवासी छात्राओं ने आरोप लगाया है कि वार्डन ने उनकी कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाई और उन्हें बैड टच भी किया है। इस मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार व जिला शिक्षा अधिकारी के दल को हॉस्टल जांच के लिए भेजा। जांच के बाद महिला वार्डन को उसके पद से हटा दिया गया है।

चुपके से मोबाइल में बनाया वीडियो

ये मामला तब सामने आया जब छात्राओं ने चुपके से वार्डन प्रीति राठौड़ का मोबाइल चोरी कर चेक किया। उन्हें शक था कि वार्डन ने उनकी कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाई है। उनका शक सही निकला और उन्होंने अपने परिजनों के साथ जाकर शनिवार रात पलसूद थाने में इसकी शिकायत की। छात्राओं ने अश्लील वीडियो बनाने और बैड टच की शिकायत की थी।

एसपी और कलेक्टर तक पहुंचा मामला

यह मामला जिला कलेक्टर और एसपी तक पहुंचा। कलेक्टर ने तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी की टीम को मामले की जांच करने के लिए हॉस्टल भेजा। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान के शिकायत आवेदन पर वार्डन प्रीति राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

हालांकि, अभी तक वार्डन की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले की जांच अभी भी जारी है कि इसमें और कौन-कौन शामिल है।

शिक्षा अधिकारी और वार्डन ने किया बैड टच

एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले वार्डन के कमरे में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने उसके बैड टच किया था। छात्रा ने बताया कि ये अधिकारी उसे इंदौर चलने के लिए मजबूर कर रहा था और नए कपड़े दिलाने का लालच दे रहा था। छात्र ने आगे यह भी बताया कि वार्डन ने एक दिन उसे अपने पास सुलाने के लिए बुलाया था और उसके साथ बैड टच किया था।

साड़ी पहनाने के दौरान किया बैड टच

एक अन्य छात्रा ने शिकायत की कि 29 जनवरी 2025 को फेयरवेल के दौरान साड़ी पहनने की मदद मांगने गई थी तब वार्डन ने बैड टच किया। वार्डन ने मोबाइल का कैमरा चालू कर संभवतः उसका वीडियो भी बनाया।

एक और छात्रा के उतरवाए कपड़े

एक अन्य छात्रा ने 29 जनवरी 2025 की ही एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि फेयरवेल के लिए पहनी हुई साड़ी को ठीक करने गई थी। वार्डन ने उसे अंदर बुलाकर कपड़े उतरवाये और बेड टच किया। जयस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल ने एक वीडियो बयान जारी कर इस मामले में वार्डन की गिरफ्तारी और एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!