ग्राम नयागांव में सांसद दर्शन सिंह चौधरी संग होली परिवार मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

नयागांव, नर्मदापुरम। ग्राम नयागांव में होली परिवार मिलन समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में तीन जिलों से आए अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद दर्शन सिंह चौधरी (दर्शन भैया) रहे, जिन्होंने मातृशक्ति एवं भइया बंधुओं को संबोधित किया और नयागांव की आयोजन टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
परंपराओं और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन
समारोह की शुरुआत आगंतुक परिवारों के तिलक और स्वागत के साथ हुई। तत्पश्चात मातृशक्ति द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें विविध सांस्कृतिक और रोचक गतिविधियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वादिष्ट व्यंजनों की अतिथियों ने की सराहना
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नयागांव टीम द्वारा आयोजित पारंपरिक भोजन—दाल-बाफले और लड्डू की विशेष रूप से सराहना की और कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती देने का प्रतीक है।
महासभा और ग्राम इकाई ने दी शुभकामनाएँ
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा, जिला शाखा नर्मदापुरम की ओर से ग्राम इकाई नयागांव की पूरी टीम और सभी आगंतुकों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में इसी तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।
– नयागांव संवाददाता नन्हे पटेल