गोविंद सिंह राजपूत के सेवानिवृत होने पर दी विदाई
गोविंद सिंह राजपूत के सेवानिवृत होने पर दी विदाई
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बँधा की शासकीय प्राथमिक शाला मे पदस्थ सहायक शिक्षक गोविंद सिंह राजपूत के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों, शिक्षकों एवं बच्चों ने श्री राजपूत को शाल, श्रीफल एवं उपहार देकर विदाई दी। विदाई कार्यक्रम मे डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोविंद राजपूत जी का सम्पूर्ण कार्यकाल बेहतर रहा। इस अवसर पर साईंखेड़ा बीईओ प्रतुल इंदुरख्या ने कहा कि शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होकर अब श्री राजपूत जी सामाजिक व धार्मिक कार्यों मे भी सहयोग देंगे। बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा कि शिक्षक के जीवन मे पदस्थापना एवं सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया का हिस्सा है। कार्यक्रम को शिक्षक नगेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य वक्ताओ ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे इंद्रपाल तोमर प्राचार्य मुमताज़ खान, चंद्रकांत विश्वकर्मा, बीएसी मनीराम मेहरा, पवन राजोरिया, राघवेंद्र चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे