गांव-गांव विद्युत शिविरों का आयोजन: उपभोक्ताओं को समझाइश के साथ बिल जमा करने की अपील

गाडरवारा । अधीक्षण अभियंता अमित चौहान के निर्देशन में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गाडरवारा संभाग के अंतर्गत घरेलू विद्युत का उपयोग करने वाले जिन उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत का उपयोग करने के बावजूद अधिकतम समय से बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उन्हें समझाइए देने, बिल जमा करने हेतु प्रेरित करने एवं मौके पर ही विद्युत बिल जमा करवाने के उद्देश्य से गांव-गांव विद्युत शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर बिल जमा करने की अपील कर रहे हैं। कार्यपालन अभियंता आशुतोष कुमार ओझा द्वारा बताया गया कि ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने बिल माफी योजना के बाद से एक भी बार अपना बिल जमा नहीं किया है, उनके घर जाकर बिल जमा करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । उसके वाबजूद भी अगर जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया जावेगा उनके ऊपर विभाग/ कंपनी द्वारा लाइन विच्छेदन, पंचनामा बनाकर कानूनी कार्रवाई की जावेगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि वह अपना विद्युत बिल समय से जमा करें साथ ही विद्युत का सुरक्षित तरीके से उपयोग करें।