गाडरवारा विधायक एवं शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने तूमड़ा में आश्रय विद्यालय डिजिटल सेंटर का किया शुभारंभ, शोक संतप्त परिवारों से की मुलाकात

गाडरवारा, 21 जून 2025:
विधानसभा गाडरवारा के क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने आज ग्राम तूमड़ा में नव स्थापित आश्रय विद्यालय डिजिटल सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणजन, विद्यालय स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
मंत्री श्री सिंह ने डिजिटल केंद्र के माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की पहल की सराहना की और कहा कि यह केंद्र ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री सिंह ग्राम तूमड़ा, नगर साईखेड़ा एवं ग्राम सेठान पहुंचे, जहां उन्होंने स्वजनों से भेंट कर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।