गाडरवारा पी जी कॉलेज फीस घोटाला: कंप्यूटर सेंटर ने छात्रों से की लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी रसीद काटकर पैसा हड़पा

गाडरवारा: पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों के साथ बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है। कंप्यूटर सेंटर अरिहंत एम पी ऑनलाइन के संचालक वैभव जैन पर आरोप है कि उसने कॉलेज फीस जमा करने के नाम पर फर्जी रसीद काटकर छात्रों को धोखा दिया। इस घोटाले में लाखों रुपए का गबन होने की आशंका जताई जा रही है।
कैसे हुआ खुलासा?
छात्रों ने जब अपनी परीक्षा फीस भरकर कॉलेज में रसीद जमा की, तो कॉलेज प्रशासन ने खाते में फीस का मिलान किया। जाँच के दौरान पता चला कि फीस कॉलेज के खाते में पहुँची ही नहीं। जब छात्रों से पूछताछ हुई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह फीस अरिहंत एम पी ऑनलाइन पर जमा की थी और उसके बदले रसीद भी मिली थी।
कॉपी-पेस्ट कर काटी फर्जी रसीद
जाँच में खुलासा हुआ कि कंप्यूटर सेंटर संचालक ने एक असली ट्रांजेक्शन से मिली रसीद का उपयोग कर, उसमें नाम और रोल नंबर बदलकर फर्जी रसीदें तैयार कर दीं। इससे छात्रों को लगा कि उनकी फीस जमा हो गई है, जबकि असल में पैसे कॉलेज तक पहुँचे ही नहीं।
प्राचार्य ने जारी की चेतावनी
कॉलेज प्राचार्य ए. के. जैन ने इस घोटाले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह सिर्फ बीकॉम के छात्रों के मामले हैं, लेकिन आशंका है कि अन्य कोर्स के छात्रों के साथ भी ऐसा हुआ हो सकता है। उन्होंने छात्रों को चेतावनी दी है कि कोई भी विद्यार्थी अब अरिहंत एम पी ऑनलाइन से कोई भी काम न करवाए।
छात्रों का गुस्सा फूटा, पुलिस में शिकायत
घोटाले की जानकारी मिलते ही छात्रों में भारी आक्रोश है। वे कंप्यूटर सेंटर पर जाकर जवाब मांग रहे हैं, लेकिन संचालक कोई ठोस जवाब नहीं दे रहा। जब इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, तो अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
छात्रों पर अतिरिक्त बोझ, लेट फीस देनी होगी!
जिन छात्रों की फीस जमा नहीं हुई, अब उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस भरनी होगी। छात्रों का कहना है कि उनकी गलती नहीं होने के बावजूद उन्हें दंड भुगतना पड़ रहा है।
क्या होगा आगे?
कॉलेज प्रशासन ने इस पूरे घोटाले की विस्तृत जांच की मांग की है और छात्रों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से ठोस कार्यवाही करने की अपील की है। अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और छात्रों के साथ हुई इस धोखाधड़ी का क्या हल निकलता है।