गाडरवारा में लाफ्टर क्लब द्वारा फाग उत्सव का 14 मार्च को भव्य आयोजन

गाडरवारा। नगर के चावड़ी वार्ड स्थित बड़े सेठ के बाड़े में, 14 मार्च को लाफ्टर क्लब द्वारा भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बसंत ऋतु के इस शुभ अवसर पर उत्सव की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी और यह आयोजन दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
कार्यक्रम में रंग-गुलाल, फूलों की होली और मधुर संगीत की प्रस्तुति होगी, जिससे माहौल हर्षोल्लास से भर जाएगा। आयोजकों ने बताया कि इस रंगारंग पर्व को विशेष बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस उत्सव का आनंद लेने की अपील की गई है।
रंगों और उमंग से सराबोर होगा माहौल
फाग उत्सव में पारंपरिक फाग गीतों, संगीत और होली के रंगों का विशेष समावेश रहेगा। रंग-बिरंगे फूलों की होली खेलते हुए लोग सद्भाव और आनंद के इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाएंगे।
समाज में प्रेम और एकता का संदेश
लाफ्टर क्लब के आयोजकों का कहना है कि फाग उत्सव का उद्देश्य समाज में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का संदेश देना है। इस अवसर पर गाडरवारा के कई गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी भी शामिल होंगे।
नगरवासियों को इस रंगीन उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि वे मिल-जुलकर होली की खुशियों को साझा कर सकें।