गाडरवारा में देव गणेश साहू मंदिर में हुआ भजन सत्संग व होली उत्सव का आयोजन

गाडरवारा। स्थानीय वीजासेन वार्ड स्थित देव गणेश साहू मंदिर में होली के पावन अवसर पर निर्विकार पथ भजन सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्विकार पथ परिवार द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिससे श्रद्धालुओं का माहौल भक्तिमय हो गया।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भजन सत्संग मंडली के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और इस धार्मिक आयोजन की सराहना की।
भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम
सभी भक्तों और गणमान्य नागरिकों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं और रंगों के इस पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नवनीत चाचा, सनन्दन सोनी, धनश्याम सिंह राजपूत, भगवान दास त्रिपाठी, विकास जैन, हरिओम चौधरी, उदय प्रताप कौरव, राव शैलेष सिंह, राधा बल्लभ काबरा, दशरथ सोनी, पियूष जैन, बबलू काबरा, हर्ष पाठक, लखन पटेल, गोल्डी जैन, अरुण बड़कुर, शैलेष पटेल, अनिक जैन, महेश खत्री, पार्षद कमल खटीक, चंचल कोरी, प्रवेश राय, सौरभ पटेल, राजेश शर्मा, संजू मिश्रा, अमर जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल ने मंदिर परिसर में आयोजित होली उत्सव में भी भाग लिया और श्रद्धालुओं के साथ इस पावन पर्व को मनाया।
कार्यक्रम की सफलता में युवाओं का योगदान
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन संदीप साहू गोलू के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजन में भानु प्रताप जैन, आकाश सेन, संदीप चौरसिया, श्रीमती स्वाति शुक्ला, सतीष साहू, शुभम साहू, आकाश जैन, संतोष साहू, अमृतांशु कोरी, आजम खान, प्रीतम कोरी सहित वार्ड के युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भजन सत्संग के बाद हुआ भंडारे का आयोजन
भजन सत्संग कार्यक्रम के उपरांत भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति और प्रेम के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
इस धार्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति और सौहार्द का संदेश फैला, जिससे श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।