नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य
लव जिहाद की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने की मांग, सकल हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर। शुक्रवार को सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार संजय मसराम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में प्रदेश के विभिन्न शहरों, विशेषकर भोपाल में बेटियों के साथ घटित तथाकथित लव जिहाद और अन्य आपराधिक मामलों की गहन जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कुल 9 प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है। समाज ने आग्रह किया कि ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कानून व्यवस्था को और अधिक कठोर बनाया जाए। साथ ही, लव जिहाद के मामलों में आरोपियों को सहयोग देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि वह ज्ञापन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाएगा।
WhatsApp Group
Join Now