गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

गाडरवारा में भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्योत्सव पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा

गाडरवारा में आदि गुरु भगवान श्री शंकराचार्य जी के जन्मोत्सव पर एवं भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

यह शोभायात्रा अग्निपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमद् व़ह्मऋषि रामकृष्ण जी महाराज, अमरकंटक बालों के सानिध्य में संपन्न हुई। यह शोभायात्रा आदर्श स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई रूद्र मैदान में संपन्न हुई। शोभायात्रा देतपोन वाले महाराज श्री एवं इमलिया से दिवाकर महाराज जी भी शामिल हुए। शोभायात्रा में भगवान परशुराम जी की मूर्ति की रमणीय झांकी एवं घोड़ों पर सवार बच्चियों द्वारा अपने हाथों में तलवार रख कर आत्मरक्षा का संदेश देना भी आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा के अखाड़े में वरिष्ठों युवाओं और बच्चों ने अपना कौशल प्रदर्शन कर यह साफ कर दिया कि विप्र जन अब शास्त्रों की तरह शस्त्र चलाने में भी पारंगत हैं। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का नगर के सम्माननीय लोगों के द्वारा भगवान परशुराम जी की पूजन अर्चन की गई एवं जगह जगह यात्रा में शामिल हुए विप्रजनों पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर तथा ठंडा शरबत,मैंगो शेक एवं सीतल जल पिलाकर आत्मीय स्वागत किया । शोभायात्रा समारोह आयोजित कार्यक्रम में नर्मदापुरम राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारौलिया, नरसिंहपुर से वरिष्ठ विप्रजन में मैथिलीशरण तिवारी,गाडरवारा के डी के उपाध्याय,पूर्व विधायक साधना स्थापक,नरेश पाठक,संजय शर्मा, दीन दयाल ढ़िमोले,नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा,भाजपा जिला अध्यक्ष रामसनेही पाठक सहित नरसिंहपुर गोटेगांव , करेली,तेंदूखेडा, बरमान, कौडिया ,बोहानी,सीहोरा, चीचली, सालेचौका, बारहाबडा, सांईखेडा, खुरसीपार पलोहाबडा सहित गाडरवारा नगर एवं तहसील के सभी ग्रामों के विप्रगणों/माताओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

इस शोभायात्रा में आसपास क्षेत्र के विद्वान जन वरिष्ठ जन एवं युवा विप्रजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा के तदोपरांत रूद्र मैदान में,मुख्य जनप्रतिनिधियो ने अपने उद्बोधन भी दिए । शोभायात्रा में पधारे अग्निपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री रामकृष्ण महाराज जी ने बताया कि विप्रजन अपनी आदतों में जरूर सुधार लाएं जिससे अन्य समाज भी आप सभी विप्रो के आचरण व्यवहार से सीख ले सके। शोभायात्रा समारोह के आखिरी दौर में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम का समापन सभी विप्रजनों को भोजन प्रसादी के साथ हुआ।

गाडरवारा सर्व ब्राह्मण महासभा ने शोभायात्रा मे पधारे सभी विप्रो का आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए आयोजन की रूपरेखा से लेकर तैयारियों में शुरू से लेकर आखिरी तक लगे सभी कर्मठ सदस्यगणों का, मातृशक्ति का महासभा के सदस्यों का,महिला मंडल की सभी महिलाओ का, युवा मंडल के सभी युवाओ का,शोभायात्रा में शामिल हुए झांकियों के लिए ट्रेक्टर ट्राला उपलब्ध करने वाले महानुभावों का भी हृदय से आभार। इनके साथ साथ जिन परिवारों के द्वारा जिन संस्थाओं के द्वारा शोभायात्रा का रास्ते में विभिन्न प्रकार की सामग्रियों से स्वागत सत्कार किया उन सभी महानुभावों के लिए,विभिन्न समाजसेवी एवं संस्थाओं एवं समाज के प्रमुखों तथा सभी पत्रकार बंधुओं को नगरपालिका प्रशासन को एवं पुलिस प्रशासन के भरपूर सहयोग के लिए सर्व ब्राह्मण महासभा हृदय से आप सभी के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!