गाडरवारा: खेत के पानी के विवाद ने लिया हिंसक रूप — खूनी संघर्ष में एक की मौत, सात घायल
पलोहा थाना क्षेत्र के खकरिया गांव में बर्बर हमला, गांव में तनाव का माहौल

पलोहा गाडरवारा , 5 अप्रैल 2025। नरसिंहपुर जिले के पलोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खकरिया में शुक्रवार को खेत की सिंचाई को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि उसने हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया। इस झगड़े में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल नरसिंहपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
प्राप्त जानकारी के अनुसार खकरिया गांव में एक किसान अपने खेत की सिंचाई कर रहा था। खेत में लगे नोजल से पानी बहकर सड़क पर आ गया। इसी बात को लेकर सामने वाले पक्ष ने आपत्ति जताई। पहले हल्की बहस हुई, फिर गुस्से में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला शुरू हो गया।
एक की मौत, सात घायल
झगड़े में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं झगड़े में घायल हुए सात लोगों को तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल नरसिंहपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
पुलिस मौके पर, मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पलोहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या, मारपीट और अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पलोहा थाना प्रभारी ने बताया कि, “विवाद का कारण खेत से बहते पानी को लेकर आपसी कहासुनी थी, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। हालात पर काबू पा लिया गया है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।”
गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थानीय लोगों में डर और रोष का माहौल है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
ग्रामीणों की मांग — दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो
घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं तब तक नहीं रुकेंगी जब तक कठोर सजा नहीं दी जाएगी।