गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
गाडरवारा-एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत किया वृक्षारोपण
गाडरवारा-विश्वकर्मा पूजन उत्सव के पूर्व में 101 पौधों का किया पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत किया वृक्षारोपण
विश्वकर्मा पूजन उत्सव के पूर्व में 101 पौधों का किया पौधारोपण
गाडरवारा- एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह अभियान अलख जगा रहा है। हर कोई अपने माँ के लिए पेड़ लगाकर इस अभियान के प्रति अपनी सजगता दिखा रहा है। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि विभिन्न प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं।

इसी क्रम में आज दिन सोमवार को ओम श्री विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति गाडरवारा के सभी सदस्यों द्वारा 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजन उत्सव के पहले मंगल सिटी के पीछे, गौशाला के पास समिति के सभी सदस्यों ने 101 पौधों का पौधारोपण किया गया। जिसमें आम, अमरूद, रामफल,सागौन, आवला, शीशम, अशोक, जामुन, शिकंजी, गुलमोहर, कचनार, पारस पीपल आदि आदि पौधे लगाए गए।
WhatsApp Group
Join Now