Gadarwara-स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्र छात्राओ के द्वारा किया गया प्रसंस्करण केन्द्रो का भ्रमण
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्र छात्राओ के द्वारा किया गया प्रसंस्करण केन्द्रो का भ्रमण
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्र छात्राओ के द्वारा किया गया प्रसंस्करण केन्द्रो का भ्रमण
गाडरवारा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित है न.पा. अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा, स्वास्थ्य सभापति शुभम् सुनील राजपूत एवं न.पा. सी.एम.ओ. वैभव देशमुख के मार्गदर्शन में निकाय क्षेत्र गाडरवारा में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधिया स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 सितंबर 2024 को निकाय गाडरवारा के विवेकानंद वार्ड स्थित टेचिंग ग्राउंड पर एम.आर.एफ. सेंटर, बेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट, सी.एडं डी प्लांट, एफ.एस.टी.पी. प्लाट पर नुपुर कॉनवेंट स्कूल एवं आदिवासी छात्रावास के छात्र छात्राओं के द्वारा भ्रमण किया गया। छात्र छात्राओं को भ्रमण के द्वौरान बताया गया कि हमारे घरों से निकलने वाला गीला कचरा सूखा कचरा कचरा टिप्पर वाहन के माध्यम से टेचिंग ग्रांउड पर लाया जाता है एवं निकाय के कर्मचारियों के द्वारा उस कचरें को पृथक पृथक किया जाता है, गीले कचरे से बेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट के माध्यम से खाद बनाई जाती हैै, भ्रमण कार्यक्रम के द्वारा नुपुर स्कूल के शिक्षक शिक्षिका, न.पा. से सी.एम.ओ. श्री बैभव देशमुख, नोडल अधिकारी संध्या उईके, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी संजय श्रीवास, स्वच्छता कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज पटैल, टेचिंग ग्राउंड सुपरवाईजर मुन्ना बाल्मीक, सफाई सुपरवाईजर लक्ष्मी प्रसाद बाल्मीक, करण घारू एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।