गाडरवाराधर्ममध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara-श्री संत तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय जी में पर्वराज पर्युषण पर समापन कार्यक्रम हुआ
श्री संत तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय जी में पर्वराज पर्युषण पर समापन कार्यक्रम हुआ

श्री संत तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय जी में पर्वराज पर्युषण पर समापन कार्यक्रम हुआ
गाडरवारा।श्री दिगम्बर जैन समाज के दस दिनों तक चले पर्वराज पर्युषण का समापन हुआ इस अवसर पर श्री संत तारण तरण जैन चैत्यालय जी में सुबह सर्वप्रथम मन्दिर विधि का आयोजन पूर्ण भक्तिभाव के साथ किया गया ततपश्चात परासिया से पधारे पण्डित सुधीर भैया ने अपने प्रवचन में उत्तम क्षमा का महत्व बताते हुये कहा की पूरे साल भर में जाने अनजाने में हमसे गलतियां हो जाती हैं इन गलतियों के लिये पर्युषण के इस अवसर क्षमा मांगकर हम अपनी गलतियों को सुधारने का काम करते हैं।इस अवसर पर श्री तारण तरण जैन समाज के अध्यक्ष राकेश जैन(मंगलकलश)सकल जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन, श्री तारण तरण जैन समाज के उपाध्यक्ष पदम् जैन(शास्त्री),उपाध्यक्ष राजकुमार जैन,तारण समाज की वीर श्री महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती भारती जैन, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आशा जैन, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती साधना जैन, सचिव श्रीमती रागनी जैन, श्रीमती किरण जैन ने अपने सम्बोधन में पर्वराज पर्युषण के ऊपर प्रकाश डाला,इस अवसर पर डॉ श्रीमती विनीत जैन को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।अध्ययन के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने के लिये कुमारी आन्या जैन, मास्टर अविरल जैन, को सम्मानित किया गया।पर्वराज पर्युषण के दौरान कठिन तपस्या करते हुये उपवास करने बालों में राहुल जैन, निक्की जैन, मन जैन, शिशिर जैन, श्रीमती रिया,कुमारी विधि,श्रीमती सोनल राहुल जैन, श्रीमती शुभी आयुष जैन, श्रीमती आशा जैन, श्रीमती शुभी (चिंकी)एवं श्री चैत्यालय जी में अष्टमी और चौदस को मंदिर विधि सम्पन्न करने बालों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।ततपश्चात परासिया से पधारे पण्डित सुधीर भैया का सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर परासिया से विशेष रूप से पधारे यश जैन एवं श्रीमती साक्षी जैन का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अंत में व्रत भंडार में रखे गये एवं श्री तारण समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन द्वारा सामूहिक क्षमावाणी कराई गई।कार्यक्रम का संचालन तारण समाज के सचिव राजीव जैन द्वारा किया गया।
WhatsApp Group
Join Now