गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara-नवरात्रि पर्व को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
नवरात्रि पर्व को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

नवरात्रि पर्व को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
गाडरवारा। स्थानीय थाना परिसर में प्रशासन द्वारा नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं के संदर्भ में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में न नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा,एसडीएम कलावती ब्यारे, पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा, नगर निरीक्षक उमेश तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख, विद्युत विभाग के सहायक यंत्री शुभम मेहरा, पार्षद सभापति आनंद दुबे, सुरेंद्र गुर्जर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक अधिकारियों ने उपस्थित सभी लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ नवरात्रि पर्व मनाने एवं नियमों का पालन करने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि डीजे उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। गरबे में सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्थाएं की जाएं, अनियमितता पाई जाने पर अनुमति निरस्त कर कार्रवाई की जाएगी। पंडाल इस तरीके से लगाएं की आवश्यकता पड़ने पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस का आवागमन हो सके। समितियां विद्युत विभाग से अस्थाई कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें। नवरात्रि की पंचमी से रात 8 बजे से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। पुलिस बल के साथ नगर सुरक्षा समिति को तैनात किया जाएगा। मंदिर परिसर में भी पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी, सुबह भी गश्त की जाएगी, देवी प्रतिमाओं का विसर्जन नगर पालिका द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंड में किया जाएगा। यातायात बाधित न हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जाएगा।
प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन तैयार की गई है उसका पालन करना होगा नपाध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने कहा नवरात्रि पर्व पर भी बरसात की संभावना है, इसे देखते हुए तत्काल व्यवस्था की जाएगी। समितियों के लोग विसर्जन स्वयं करने न जाएं, नपा के दल द्वारा ही विसर्जन कराया जाएगा। एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने आयोजन के बारे में नियमों के पालन की अपील की। किसी भी प्रकार से नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी। दुर्गा समिति के सदस्यों/वालंटियर के नाम, पते मो.न. सहित सूची, दुर्गा पंडालों में रात्रि के समय रहने/सोने वाले व्यक्ति के नामों की सूची, दुर्गा पंडालों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाने, अग्नि शमन यंत्र रखने, क्रास लाइट न लगाने, पार्किंग व्यवस्था, साउंड कम आवाज में बजाने एवं समय निर्धारण, यातायात एवं विसर्जन व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम कलावती ब्यारे ने धार्मिक पर्व आस्था से मनाने पर जोर देते हुए कहा विसर्जन अधिकतम दो तीन दिन में पूरे कर लें। शराब पीकर विसर्जन जुलूस में पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गणमान्य नागरिकों सहित पत्रकार गण उपस्थित रहे।
WhatsApp Group
Join Now