गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara News-विज्ञान के चमत्कारों का प्रदर्शन किसी ने नारियल में आग लगाई, तो किसी ने बिना तेल के दिया जलाया! विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर

चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय "जादू नहीं विज्ञान है, समझना समझाना आसान है" संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विज्ञान के चमत्कारों का प्रदर्शन किसी ने नारियल में आग लगाई, तो किसी ने बिना तेल के दिया जलाया! विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर

चीचली गाडरवारा। विगत दिवस विकासखंड चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय “जादू नहीं विज्ञान है, समझना समझाना आसान है” संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड अंतर्गत संचालित सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया, डॉ चंद्रकांत गुप्ता, के एल साहू तथा मंडल अध्यक्ष नीरज पैगवार द्वारा अपने उद्बोधन में विज्ञान के महत्व तथा अंधविश्वास के निराकरण के संबंध में अपने विचार रखें। उनके द्वारा विज्ञान के अनेकों प्रयोगों के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में चार सदस्यीय निर्णायक मंडल अंतर्गत लखनलाल चौधरी, वीरेंद्र वर्मा, रामकुमार कहार, रमाकांत साहू ने विभिन्न आयाम यथा प्रस्तावना प्रस्तुतीकरण समयबद्धता हाव भाव, अभिनय कौशल, प्रभावशीलता, निष्कर्ष इत्यादि बिंदु के अंतर्गत को समाहित करते हुए प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का आकलन किया। निर्णायक मंडल के निर्णय अनुसार जिला स्तरीय प्रदर्शन हेतु उत्कृष्ट विद्यालय चीचली , हाई स्कूल सहावन, हायर सेकेंडरी सूखाखैरी, हायर सेकेंडरी कन्या सालीचौका, हाई स्कूल गांगई के छात्र-छात्राओं ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। अब इन विद्यालयों के चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता करेंगे। प्रतियोगिता में आगंतुक अतिथियों द्वारा विगत सत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कक्षा दसवीं में आर्या ताम्रकार एवं बारहवी में संकायवार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर आयुषी ताम्रकार, दीक्षा पाल, प्रीति कौरव, सिमरन खान को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार से सम्मानित किया। विकासखंड स्तर की शैक्षिक संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरुष वर्ग में शिक्षक सत्यम ताम्रकार तथा महिला वर्ग से शिक्षिका निधि साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्राचार्य भूपेश ठाकुर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल, गांगई प्राचार्य वीरेंद्र राजपूत, विद्यालय की विज्ञान प्रभारी एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुलेखा शर्मा, भारत ताम्रकार, सत्यम ताम्रकार, हेमंत शुक्ला, जी एस मेहरा, रजनी सराठे, कार्यरत सभी अतिथि शिक्षक एवं सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों से आए मार्गदर्शी शिक्षकों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विनीत नामदेव एवं के आर रजक एवं आभार प्राचार्य भूपेश ठाकुर द्वारा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी चीचली निर्देशन में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!