Gadarwara News-सुखदेव भवन में अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में गरबा महोत्सव की धूम

सुखदेव भवन में अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में गरबा महोत्सव की धूम
Agrwal Garba Utsav Gadarwara– गरबा महोत्सव का शुभारंभ माता जी की पूजन कर खजांची श्री धर्मेंद्र जी अग्रवाल अध्यक्ष श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट एवं समाज के सचिव श्री राजेश अग्रवाल घी वाले द्वारा किया गया अग्रवाल समाज की महिलाओं और बालिकाओं द्वारा सनातन संस्कृति का पालन करते हुए सुंदर-सुंदर वस्त्र पहनकर गरबा और डांडिया नृत्य करके मां की आराधना की और संपूर्ण विश्व की सुख समृद्धि की कामना की।
गरबा नृत्य का मूल उद्देश्य देवी की पूजा करना है इसे देवी के गर्भ में छुपी ऊर्जा और शक्ति को प्रकट करने का माध्यम माना जाता है गरबा का गोलाकार स्वरूप ब्रह्मांड में निरंतर चलने वाले चक्र को दर्शाता है, जो जीवन में मृत्यु के चक्र का प्रतीक होता है, यह एक अनुष्ठानिक और भक्ति नृत्य है, जो ऊर्जा व शक्ति की पूजा के लिए समर्पित है, साथ ही डांडिया नृत्य बुराई को मिटाने के लिए अच्छाई के लिए संघर्ष का प्रतीक है , जैसे दुर्गा मां ने अपने बल से राक्षसों को युद्ध करते हुए पछाड़ा था, इसी तरह हाथों में डांडिया लेकर नृत्य करते हुए, जिसमें हम हम अपनी सद्गुणों से अपनी बुराइयों को दूर करते हैं . आज के डांडिया उत्सव का यही संकल्प लेंगे की माता हमारे दुर्गुणों को दूर कर मन में समृद्धि का वास करें उक्त विचार स्थानीय गाडरवारा सुखदेव भवन में अग्रवाल महिला मंडल की तत्वावधान में गरबा महोत्सव की होस्टिंग कर रहे अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल द्वारा व्यक्त किए गए
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुप्रिया अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल , खजांची श्रीमती रंजीता अग्रवाल सचिव श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल, सहसचिव श्रीमती बबीता अग्रवाल श्रीमती शिल्पी गुप्ता द्वारा अथक प्रयास किया गया। गरबा महोत्सव में समस्त अग्रवाल समाज के पुरुष और महिला वर्ग उपस्थित थे। अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा परिषद का सराहनीय योगदान रहा