रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2 जनवरी से, लेजन्ड लीग गाडरवारा 2025 में दिखेगा खिलाड़ियों का उत्साह
रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2 जनवरी से, लेजन्ड लीग गाडरवारा 2025 में दिखेगा खिलाड़ियों का उत्साह

गाडरवारा l स्थानीय रूद्र मैदान पुराने कॉलेज ग्राउंड पर रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता लेजन्ड लीग गाडरवारा 2025 का आयोजन 2 जनवरी से होने जा रहा है खिलाड़ियों द्वारा रुद्र मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर तैयारिया प्रारंभ हो गई है । अयोजन की खबर लगते ही क्रिकेट खिलाड़ियों एवं खेल दर्शकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है । रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की उम्र 30 प्लस रखी गई है । प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार नगद एवं कप राव अनुज प्रताप सिंह द्वारा द्वितीय पुरस्कार 11 हजार नगद एवं कप जिनेश जैन हीरा जवेलर्स द्वारा , मैन ऑफ़ द सीरीज 31सौ नगद एवं कप राजा पाठक द्वारा , सभी मैंचों के मैन ऑफ द मैच कृषक बंधु एजेन्सी कुबोटा ट्रेक्टर्स द्वारा दिए जा रहे । प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए एंट्री फीस 21 सौ रखी गई है । आयोजन कमेटी द्वारा बनाए गए नियम में प्रत्येक खिलाड़ी की उम्र 30 प्लस होना अनिवार्य है, आधार कार्ड अनिवार्य है , गाडरवारा में रहने वाला कोई भी खिलाड़ी इस खेल प्रतियोगिता मे भाग ले सकता है ,इस टूनामेंट में मात्र 16 टीम अनिवार्य है, प्रत्येक मैच 8 ओवर का रहेगा , प्रत्येक टीम को किट पहनना अनिवार्य है। रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने क्रिकेट टीम के.डी. नीरस मो. 9993278803, ब्रजेश सोनी मो. 9893342272 से रजिस्ट्रेशन करा सकते है । इस आयोजन में सभी क्रिकेट क्लब मेहनत कर रहे हैं । आयोजन समिति ने नगर पालिका परिषद से रुद्र मैदान पर साफ सफाई , हेलोजिन , पानी टेंकर, चूने की लाइन के अलावा मैदान के गड्डे भरने हेतु मिट्टी की व्यवस्था करने की मांग की है ।