काके गंगापारी बने युवा कुचबंदिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष! शुभचिंतको ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी बधाई
गाडरवारा । भोपाल के द्वारका नगर में मध्य प्रदेश कुचबंदिया समाज संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें नव निर्वाचित कुचबंदिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुचबंदिया भोपाल ने कार्यकारणी विस्तार करते हुए काके गंगापारी गाडरवारा को म प्र कुचबंदिया समाज युवा विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है । काके गंगापारी के युवा कुचबंदिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कुचबंदिया समाज सहित उनके सभी शुभचिंतको ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी बधाईयां दी है ।