गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara-बीपीएमयू बैठक में हुई राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण पर चर्चा
बीपीएमयू बैठक में हुई राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण पर चर्चा

बीपीएमयू बैठक में हुई राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण पर चर्चा
(गाडरवारा) विगत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम मरावी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल द्वारा शालाओ के संचालन, मैपिंग, प्रोफाइल अपडेशन, शालाओ की मॉनिटरिंग, एफएलएन एवं प्रीपरेटरी प्रशिक्षण का कक्षाओं में उपयोग, ट्रांजिशन लास, जर्जर भवन में शालाओं को संचालित ना करने संबंधी निर्देश, निशुल्क साइकिल वितरण से संबंधित चेचिस नंबर की एंट्री, माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा टैबलेट क्रय की समीक्षा इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। राष्ट्रीय सर्वेक्षण उपलब्धि सर्वेक्षण के विकासखंड के सहप्रभारी सत्यम ताम्रकार द्वारा इस सर्वेक्षण के उद्देश्य, महत्वता, शालाओं का चिन्हांकन, लर्निंग आउटकम की पाठ्यपुस्तक से मैपिंग, स्वयं सिद्धि चेटबॉट के प्रश्नों को विद्यार्थियों को हल कराने, ओलंपियाड प्रश्न बैंकों की साप्ताहिक कार्य योजना अनुसार अध्यापन कार्य, विश्लेषण प्रपत्र संधारित कर निकले हॉटस्पॉट पर चर्चा, सहायक सामग्री के माध्यम से कठिन प्रश्नों की अवधारणा को सरल कर विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत करने संबंधी सुझाव दिए विकासखंड के साक्षरता के समन्वयक लेखराम गौतम द्वारा 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा के संबंध में सुझाव, लक्ष्य, प्रश्न पत्र बंडल वितरण, परीक्षा उपरांत प्रश्नपत्रों का जांच कार्य एवं आररसके पोर्टल पर प्रविष्टि संबंधी सुझाव दिये। इस बैठक में विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे, एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव, लेखपाल खुशबू ब्रिजपुरिया, अभिषेक पाराशर सहित सभी जनशिक्षकों एवं संकुल केंद्रों के नवभारत साक्षरता से समन्वयकों की सक्रिय उपस्थिति रही।
WhatsApp Group
Join Now