फोटो अच्छी नहीं आई… अगला तसला लेते ही डॉक्टर साहब सीधा 6 फीट गहरे गड्ढे में! डॉक्टर साहब का ड्रामा वायरल..
सिवनी, मध्यप्रदेश – फोटोशूट के चक्कर में हादसा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Seoni Viral Video – मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में फोटो खिंचवाने की चाह में एक नामचीन डॉक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव, मंदिर निर्माण स्थल पर श्रमदान के दौरान 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़े। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
📸 क्या था मामला?
डॉ. श्रीवास्तव, जो गणेश चौक के पास अपनी क्लिनिक चलाते हैं, एक मंदिर के निर्माण कार्य में श्रमदान करने पहुंचे थे।
वहां पर सीमेंट-गिट्टी का भारी तसला गड्ढे में डालने का कार्य चल रहा था।
डॉ. साहब ने मौके को यादगार बनाने के लिए फोटो खिंचवाने की सोची और एक तसला उठाकर श्रमदान का अभिनय किया।
पहली बार फोटो ठीक नहीं आई, तो उन्होंने कहा – “एक और तसला लाओ”।
दूसरे प्रयास में जैसे ही वह गड्ढे की ओर बढ़े, मिट्टी खिसकी और डॉक्टर साहब धड़ाम से 6 फीट नीचे गिरे।
🎥 वीडियो वायरल, लोग बोले – “फोटो के लिए जान जोखिम में”
इस पूरी घटना का वीडियो वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
लोग घटना को लेकर मीम्स और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं।
🩺 डॉक्टर साहब सुरक्षित, बोले – “श्रमदान तो सच्चा था”
हादसे के बाद डॉ. श्रीवास्तव को हल्की खरोंचें आई हैं, लेकिन उन्होंने हंसते हुए कहा –
“श्रमदान के लिए मन से आया था, गिर गया कोई बात नहीं… सेवा भाव बना रहेगा।”