एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में अतिक्रमण पर चला सरकारी बुलडोजर

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप, रायसेन जिले के नगर ओबेदुल्लागंज में आज नगर परिषद औबेदुल्लागंज ने बड़ी कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा, नगर परिषद एवं पंचायत कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमणों को धराशाई कर दिया। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर पिछले कई माह से नोटिस दिए जा रहे थे। इस कार्यवाही में दुकानों के बाहर निकले हुए शेड और समान को हटाया गया, जिसमें क्रेन और जेसीबी मशीनों की भी सहायता ली गई। हालांकि कर्मचारियों को कई स्थानों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा किंतु पुलिस एवं अधिकारियों की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में रही। पूरी कार्यवाही के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ एसडीएम, तहसीलदार थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित औबेदुल्लागंज मंडीदीप नपा की अतिक्रमण टीम मौजूद रही। एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यवाही मैं पूरे नगर का अतिक्रमण हटाया जाएगा।