गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
एक दिवसिय निःशुल्क न्युरो थैरैपी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ संपन्न
एक दिवसिय निःशुल्क न्युरो थैरैपी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

एक दिवसिय निःशुल्क न्युरो थैरैपी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ संपन्न
गाडरवारा ।स्व.आरती शोभवानी पत्नी कोमल शोभवानी की 6वी पुण्यतिथि पर एक दिवसिय निःशुल्क न्युरो थैरैपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । नगर के वरिष्ट समाज सेवी अनुप जैन के द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ हुआ। महाहकोशल के सीनियर न्युरो थैरेपिष्ट प्रदीप मलवीय की पूरी टीम द्वारा 56 मरीजों को निःशुल्क परामर्श और थैरेपी द्वारा उपचार दिया गया ।
आयोजन झूलेलाल मंदिर बस स्टैंड गुरुद्वारा में कोमल शोभवानी, योगेश साहु, स्वत्रंत जैन, कुलदीप श्रीवास्तव प्रकाश वर्मा श्रीमति तान्या शोभवानी, सुमन साहु, सोनल मलवीय, शिखा नामदेव आदी का सहयोग रहा l
WhatsApp Group
Join Now