
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित
नगर पालिका परिषद पनागर एवं जनपद पंचायत पनागर द्वारा आज गुरुवार को पनागर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण का कार्यक्रम विधायक सुशील तिवारी “इंदु” की मौजूदगी में आयोजित किया गया। विधायक श्री तिवारी ने कार्यक्रम में 42 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजनों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रीना आनंद जैन थीं। कार्यक्रम में श्री आनंद जैन “मिंचू”, अंकुर जैन, गोवर्धन खेटपाल, सर्वेश मिश्रा, अनिल गौतम, सुरेश ताम्रकार, पार्षद दीपांशु नामदेव, तहसीलदार विकास जैन, सीएमओ आशीष शर्मा भी मौजूद थे।
WhatsApp Group
Join Now