गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 70,000 रुपए की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
गाडरवारा पुलिस की नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी,थाना गाडरवारा अंतर्गत करीबन 70,000 रूपये कीमती 7.30 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्त में।

गाडरवारा: जिले में जुआ,सट्टा,अवैध मादक पदार्थ के व्यापार,अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड़ एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 05/01/2025 को दोपहर करीबन 2 बजे को गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा आरोपी विशोक पिता धन्नू सराठे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गुनवे, थाना पलोहा, हाल ग्राम कौड़िया जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 7.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 70,000 रूपये,घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं नगदी,समक्ष गवाहान जप्त किया गया ।
आरोपी विशोक सराठे को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्र.22/25 धारा 8,21(b),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विशेष भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, रूपेन्द्र चौबे,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, दिनेश पटैल, सुजीत बागरी, दीपक राजपूत की विशेष भूमिका रही ।