सालीचौका नरसिंहपुरः स्थानीय नर्मदा शुगर मिल हर साल गन्ना किसानों को बिजली बोनस इस त्योहार के समय पर देती आ रही है।यह बोनस लगातार दो साल गन्ना विक्रय करने वाले कृषकों को नियमानुकूल दिया जाता है। जो तीनों बर्षों के औसत गन्ना वजन पर देय होता है।बोनस राशि पाकर किसानों में बेहद खुशी देखी जा रही है,क्षेत्रीय हजारों किसान इस बोनस योजना से लाभान्वित हुये है। मिल प्रबंधक विनीत माहेश्वरी ने किसानों को दिवाली की शुभकामनाऐं देते हुये बताया कि यह बिजली बोनस योजना आगमी सालों में भी लागू रहेगी।