मध्य प्रदेशराज्य

सुशासन सप्ताह: प्रशासन घर-घर पहुंचकर कर रहा जनसमस्याओं का समाधान

सुशासन सप्ताह एवं जनकल्याण अभियान । जन शिकायतों के निवारण तथा शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए घर-घर पहुंच रहा प्रशासन

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी

सुशासन सप्ताह तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में प्रशासनिक अमले द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर किया जा रहा जन समस्याओं का निराकरण

नर्मदापुरम। जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शासन की योजनाओं की जानकारी तथा योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों का सर्वे करने के लिए प्रशासनिक अमला घर-घर जाकर हितग्राहियों से सतत एवं व्यापक संपर्क कर रहा है। सर्वे में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा उनकी समस्याओं का समाधान कर मौके पर ही योजनाओ का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
शुक्रवार 20 दिसंबर को नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा वार्ड नंबर 5 में हनुमान मंदिर के सामने राठौर गली तथा वार्ड नंबर 6 में इंदिरा चौक पर शिविरों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत नर्मदापुरम द्वारा ग्राम पंचायत जासलपुर, ग्राम पंचायत सावलखेड़ा अंतर्गत ग्राम सावलखेड़ा एवं नोहर, ग्राम पंचायत मिसरोद, ग्राम पंचायत बुधवाडा अंतर्गत बुधवाडा एवं अनरकला गांव, ग्राम पंचायत आमूपुरा अंतर्गत आमूपुरा एवं मंगवारी गांव, ग्राम पंचायत लोहारिया कलां अंतर्गत लोहारिया कला, सोमलवाडा, कांदई हिम्मत गांव, ग्राम पंचायत चिल्लई अंतर्गत चिल्लई एवं रूपापुर गांव।
नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा वार्ड क्रमांक 5 में सांई मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 6 एवं वार्ड क्रमांक 7 में शनि मंदिर के पास तथा तथा वार्ड क्रमांक 8 अंतर्गत शासकीय बालक शाला पीपल मोहल्ला में जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह जनपद पंचायत केसला अंतर्गत नया भाडभूड, नया खकरापुरा, नया श्रीढाना, नया मल्लपुरा भाग- 02, नया साकई-भाग- 01, नया रतिवंदर में सुशासन सप्ताह के तहत शिविरों को अयोजित कर जन सामान्य की समस्याओं का निराकरण किया गाया।
नगर परिषद माखन नगर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 इंदिरा गांधी वार्ड में सिलारी शंकर मंदिर के पास जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया, इसी प्रकार जनपद पंचायत माखन नगर द्वारा ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा अंतर्गत पंचायत भवन में, ग्राम पंचायत कांसखेड़ा के ग्राम कांसखेड़ा, प्रेमताला, कासिया, ग्राम पंचायत मुड़िया खेड़ा के ग्राम मुड़िया खेड़ा एवं तमचरु में, ग्राम पंचायत महेंद्रवाड़ी के ग्राम महेंद्रवाड़ी, गुराडिया खुर्द, ग्रामपंचायत गुढला के ग्राम गुढ़ला एवं धानसी, ग्राम पंचायत तालकेशली, ग्राम पंचायत गुराडियामोती अंतर्गत ग्राम गुराडियामोती एवं झालसर सेठ, तथा ग्राम पंचायत मांगरोल अंतर्गत मांगरोल एवं ढोंडई में, ग्राम पंचायत मारागांव में ग्राम मारागाँव एवं पीरपानी, शिविर आयोजित हुए।
नगर परिषद सोहागपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 3 रघुवंशीपुरा गार्डन के पास, वार्ड क्रमांक 4 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पास जवाहर वार्ड सोहागपुर तथा जनपद पंचायत सोहागपुर द्वारा ग्राम पंचायत मगरिया अंतर्गत ग्राम मगरिया, खरपावड़, उर्दोन, रैनीपानी, पाती एवं खपा, ग्राम पंचायत पथराई अंर्तगत ग्राम पथराई एवं परसवाड़ा, ग्राम पंचायत लखनपुर अंतर्गत ग्राम महुआखेड़ाखुर्द, लखनपुर एवं ढाना, ग्राम पंचायत मुड़ियाखेड़ा अंतर्गत मुड़ियाखेड़ा, धपाड़ाखुर्द एक धपाड़कला, ग्राम पंचायत पालादेवरी अंतर्गत पाला देवरी, बोरना मिठ्ठा एवं सैनी में, ग्राम पंचायत चीचली अंतर्गत ग्राम चीचली, मरकाढाना, ग्राम पंचायत अजेरा, ग्राम पंचायत काजलखेड़ी अंतर्गत काजलखेड़ा रनमोथा, ग्रामपंचायत शोभापुर, ग्रामपंचायत चारगांव अंतर्गत चारगांव, भजियाढाना एवं जिजवाड़ा में शिविर आयोजित हुए।
नगर पालिका परिषद पिपरिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 एवं जनपद पंचायत पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कान्हवार, ग्राम पंचायत खैरा, ग्राम पंचायत धनाश्री में ग्राम धनाश्री, मुड़ियाखेड़ी, शंखनी ग्राम पंचायत मटकुली में ग्राम मटकुली, मोहगांव, मेहंदी खेड़ा, ग्राम पंचायत खैरी कला, ठूठादेहलवाड़ा, खेरुआ में शिविर आयोजित हुए। नगर पालिका परिषद बनखेड़ी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 4 में शिविर आयोजित किए गए इसी प्रकार जनपद पंचायत बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवाड़ा, निभोरा, इशरपुर, पोंडी, पढ़राई खुर्द, धड़व पड़ाव, मल्हांवाड़ा, आन्हाई में शिविर आयोजित हुए।
नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 5 में शिविरों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नाहरकोला कला, ग्राम पंचायत तीली आवली, ग्राम पंचायत रेहड़ा, ग्राम पंचायत रतवाडा, ग्राम पंचायत नवलगांव, सूरजपुर, दमाडिया, चौतलाय, चोंकिगवा, पीपालगोटा, पिपलिया कला, भरलाय, मुड़ियाखेडा, उमरिया तथा रिछी में जन सामान्य की समस्याओं के निवारणार्थ एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का हित लाभ उपलब्ध कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में नागरिकों ने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया और पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ। शिविरों में शासन की योजनाओं की भी जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाई जा रही है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!