
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी, जो कि रिश्ते में उसका देवर था, के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरा गांव सन्न है और इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
मुस्कान बनी मौत की वजह
मृतक अख्तर (30) की पत्नी अमनआरा का अपने देवर इस्तियाक के साथ अवैध संबंध था। दोनों के बीच अक्सर हंसी-मजाक होता था, जिसे देखकर अख्तर को शक हुआ। जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में सवाल किया, तो विवाद बढ़ गया। बताया जाता है कि अख्तर और इस्तियाक के बीच कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद अख्तर ने अपने छोटे भाई इस्तियाक को घर से निकाल दिया था।
साजिश रचकर की पति की हत्या
घर से बाहर निकाले जाने से नाराज अमनआरा और इस्तियाक ने अख्तर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। घटना की रात, जब अख्तर सो रहा था, तभी अमनआरा और इस्तियाक ने नल के हैंडल से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसी, पुलिस को दी सूचना
घटना के बाद अमनआरा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, जबकि इस्तियाक मौके से फरार हो गया। जब पड़ोसियों को घर से चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दीं, तो उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी अमनआरा और उसका प्रेमी इस्तियाक फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। मृतक की मां तबीजन खातून ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कई बार अपनी बहू को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानी।
इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है और परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।