छपारा में अवधिया समाज की बैठक संपन्न, समाज सुधार और सत्संग भवन निर्माण पर हुई चर्चा

छपारा, सिवनी: शिव गौरी मंगल भवन में अवधिया समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य बंधुओं ने भाग लिया। इस बैठक में पिछले वर्ष हुए सदगुरु कबीर प्राकट्य महा महोत्सव एवं त्रिदिवसीय सत्संग समारोह में हुए आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
सत्संग भवन निर्माण के लिए सहयोग की अपील
बैठक में 8 जून से 10 जून 2025 तक होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही बैनगंगा तट पर निर्माणाधीन सत्संग भवन को शीघ्र पूरा करने के लिए समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग देने की अपील की गई। बैठक में यह सहमति बनी कि आगामी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम नए सत्संग भवन में ही संपन्न किए जाएंगे।
खर्चीली शादियों पर रोक, सादगी से विवाह कराने पर बनी सहमति
बैठक के दौरान समाज में हो रही फिजूलखर्ची पर भी चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार अवधिया (वरिष्ठ अधिवक्ता, सिवनी) एवं कोषाध्यक्ष श्रीचंद अवधिया द्वारा समाज में हो रही खर्चीली शादियों को रोकने के सुझाव दिए गए, जिन्हें सभी ने सहमति प्रदान की।
महत्वपूर्ण निर्णय:
✔ प्री-वेडिंग फोटोग्राफी और शॉपिंग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
✔ शादियां दिन में ही संपन्न कराई जाएंगी।
✔ विवाह समारोह को कम खर्च में संपन्न करने पर जोर दिया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज सुधार के इन कदमों से न केवल अनावश्यक खर्च पर रोक लगेगी, बल्कि विवाह जैसे शुभ कार्यों को सरल और सुलभ बनाया जा सकेगा।
इस बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों, युवाओं एवं महिलाओं ने भी भाग लिया और समाज उत्थान के इन फैसलों का स्वागत किया।