ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम जनपद पंचायत चांवरपाठा के सभागार में हुआ
ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम जनपद पंचायत चांवरपाठा के सभागार में हुआ

नरसिहंपुर : राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम जनपद पंचायत चांवरपाठा में बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान 3 मास्टर ट्रेनर, 5 आनंदक, 76 प्रतिभागी, इस दौरान सीईओ जनपद श्री संजीव कुमार गोस्वामी, जिला नोडल अधिकारी श्री जयनारायण शर्मा शामिल हुए।
मास्टर ट्रेनर श्री मुक्ति राय ने जीवन का लेखा- जोखा और श्री यमुना विश्वकर्मा द्वारा चिंता एवं प्रभाव का दायरा अंतर्गत गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुति दी। आनंदक श्री शशिकांत मिश्र ने जीवन में कम होते जा रहे आनंद पर अपने विचार साझा किये। प्रतिभागियों ने प्रत्येक सत्र में अल्पविराम की अनुभूति की और सत्रानुसार अपने विचार साझा किए। आनंदक श्री अमित नामदेव एवं श्री शुभम नाथ द्वारा कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान दिया। स्थानीय आनंदक श्री सतीश कौरव द्वारा पंजीयन कार्य सहित कक्ष व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। आनंदक श्री धर्मेन्द्र चंदेल एवं आनंदक श्री सत्यम नेमा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत द्वारा आनंदक पेय और आनंद भोज की व्यवस्था प्रदान की।