
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: यूपी के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी, जिससे पुलिस भी सकते में आ गई।
वारदात की पूरी कहानी
सहारनपुर के सांगाठेड़ा गांव में रहने वाले योगेश रोहिला, जो बीजेपी जिला कार्यकारिणी के सदस्य थे, ने शनिवार को अपनी पत्नी नेहा (35) और तीन बच्चों—श्रद्धा (11), शिवांश (6) और देवांश (4) पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां खून से लथपथ नेहा तड़प रही थी, जबकि तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तुरंत सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है।
पत्नी के चरित्र पर शक बना खूनी खेल की वजह
पुलिस के मुताबिक, योगेश रोहिला को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी शक ने उसे इतना अंधा कर दिया कि उसने अपने ही परिवार को खत्म करने का खौफनाक कदम उठा लिया। सहारनपुर के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि आरोपी ने खुद पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
राजनीतिक हलकों में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद बीजेपी में भी हड़कंप मच गया है। पार्टी ने इस जघन्य कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं, स्थानीय लोग इस क्रूर हत्याकांड से सदमे में हैं और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
पूछताछ जारी, मिलेगी कड़ी सजा
फिलहाल, पुलिस ने योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। इस हत्याकांड ने एक बार फिर रिश्तों में विश्वास की अहमियत को उजागर किया है, क्योंकि शक और अविश्वास की आग ने एक पूरा परिवार तबाह कर दिया।
(इस मामले से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।)