बिजली लाइन सुधारने के दौरान करंट लगने से मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

गाडरवारा, नरसिंहपुर: जिले के बरेली कठोतिया क्षेत्र में बिजली लाइन सुधारने के दौरान प्रेमनारायण कौरव नामक व्यक्ति की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के सामने चक्काजाम कर ठेकेदार और लाइनमैन की गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही गाडरवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर चक्काजाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
परमिट मिलने के बावजूद जारी रही बिजली सप्लाई
मृतक के भाई भगवत कौरव ने आरोप लगाया कि बिजली ठेकेदार और लाइनमैन ने उनके भाई को लाइन सुधारने के लिए बुलाया था। मरम्मत कार्य के लिए परमिट जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद बिजली सप्लाई चालू हो गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
लाइनमैन निलंबित, पुलिस जांच जारी
घटना के बाद बिजली विभाग ने लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया है। गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि परिजनों की मांग पर ठेकेदार और लाइनमैन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।